इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- इटावा, संवाददाता। बढ़पुरा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात खेत पर रखवाली के लिए जा रहे वृद्ध को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल वृद्ध को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बढ़पुरा क्षेत्र के कसौआ तुमरा कोला निवासी 76 वर्षीय लाखन सिंह रविवार रात अपने खेत की रखवाली के लिए घर से निकले थे। रात करीब साढ़े नौ बजे गांव से कुछ दूरी पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में लाखन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां...