इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- सदर तहसील में गुरुवार दोपहर खेत की पैमाइश के नाम पर रिश्वतखोरी का विरोध करना एक वृद्ध को इतना भारी पड़ा कि उसे कमरे में बंद कर कानूनगो, लेखपाल और उनके एक सहयोगी ने बेरहमी से पीट दिया। उसके बेटे ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खुलवाकर पिता को बाहर निकाला, तभी इस अमानवीय घटना का खुलासा हुआ। इसके बाद तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई, किसान और फरियादी लामबंद हो गए और मामले ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया। डीएम, एसडीएम और तहसीलदार को मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी। जसवंतनगर क्षेत्र के खुड़ीसर गांव निवासी 65 वर्षीय शमसुद्दीन पुत्र शरीफ बीते दो वर्षों से अपनी दो बीघा जमीन की पैमाइश को लेकर तहसील के चक्कर काट रहा था। शमसुद्दीन का आरोप है कि लेखपाल और कानूनगो बार-बार उससे मोटी रकम की मांग कर रहे थे। उसने कई बार तहसील में प...