इटावा औरैया, अक्टूबर 27 -- क्षेत्र के ग्राम इंद्रोसी में अपने खेत में गाँव का गंदा पानी जाने से फसल बर्बाद होने की शिकायत किसान ने आईजीआरएस पोर्टल पर की है। किसान नें गुहार लगाई है कि लंबे समय से खेत में गंदा पानी भरने से खेती पूरी तरह चौपट हो चुकी है, लेकिन शिकायत के बावजूद स्थानीय प्रशासन और विभागीय अधिकारी मौन बने हुए हैं। हरियोगेंद्र तिवारी ने शिकायत में बताया कि पिछले कुछ महीनों से गाँव का नाली का पानी लगातार उनके खेतों में जा रहा है, जिससे धान और अन्य फसलें पूरी तरह सड़ गईं। उन्होंने बताया कि समस्या की सूचना ग्राम पंचायत और संबंधित अधिकारियों को कई बार दी गई, मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसान ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए जाएँ ताकि गाँव के गंदे पानी की निकासी की स्थायी व्यवस्था की जा स...