इटावा औरैया, अप्रैल 28 -- तहसील क्षेत्र में सोमवार दोपहर जैतुपुरा और चंदेठी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खेतों में अचानक आग भड़क उठी। आग ने किसान सुमित और सुरेन्द्र के खेतों में फसलों के अवशेष को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। खेतों से अचानक धुआं उठता देख आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और पाइपों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने तेज हवाओं के चलते विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...