इटावा औरैया, अप्रैल 27 -- खेतों में आग लगने से सैकड़ो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान परिजनों सहित अपनी किस्मत को कोस रहे हैं जो पड़ोसी पर ही जबरन आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं।चौबिया थाना क्षेत्र में गनेशपुर बीना में गेहूं की फसल में आग लग गई आग लगने से दर्जनों किसानों की सौ बीघा फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने मुआवजे की मांग की है। क्षेत्र के किसानों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक सैकड़ो बीघा में रखा गेहूं का लांक जलकर राख हो चुका था। इस घटना से किसानो को कई हजार रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने खेत में भूसा जलाने को लेकर ह...