इटावा औरैया, अप्रैल 18 -- गांव नगला अर्जुन में पारिवारिक विवाद में गुरुवार शाम खेती के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान बड़े भाई ने छोटे के तमंचा तान दिया। जिसका वीडियो बनाकर तीसरे भाई पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गांव नगला अर्जुन के रहने वाले राजीव कुमार और उसके छोटे भाई गगन के खेती बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। गुरुवार शाम झगड़े में राजीव ने गुस्से में आकर अपने भाई पर तमंचा तान दिया। यह पूरी घटना उनके तीसरे भाई बल्ली ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली और तुरंत पुलिस को सौंप दी। वीडियो के आधार पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और रात में राजीव कुमार को नगला अर्जुन मोड़ के पास से तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...