इटावा औरैया, दिसम्बर 11 -- कस्बे के लखना रोड पर एक महीने से खुला गड्ढा स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग ने जल निकासी के लिए यह गड्ढा खोदा था, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी इसे बंद नहीं किया गया है। इस मार्ग पर तीन विद्यालय स्थित हैं, जिनके छुट्टी के समय छात्रों की भीड़ के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। खुले गड्ढे के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि मौखिक शिकायतें कई बार की गईं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। गुरुवार को लगभग आधा दर्जन दुकानदारों ने इस संबंध में एक शिकायती पत्र देकर जल्द से जल्द गड्ढे को बंद कराने की मांग की। दुकानदार राकेश यादव ने बताया कि सड़क पर धूल उड़ने से दुकान पर बैठना मुश्किल हो गया है। विजय कुमार और दिनेश शाक्य ने भी चिंत...