इटावा औरैया, अप्रैल 28 -- बलरई थाना क्षेत्र से गुजरने वाली भोगनीपुर गंग नहर से निकली खारझा झाल में रविवार दोपहर 12 बजे नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। किशोर का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। नगला डंबर धनुआ गांव का रहने वाला 17 वर्षीय कक्षा 11 का छात्र जयप्रताप उर्फ अंशुल पुत्र बंसी मोहन अपने दोस्तों के साथ गांव से करीब 18 किलोमीटर दूर पीहरपुर गांव और ब्रह्माणी देवी मंदिर के बीच स्थित खारझा झाल में नहाने गया था। नहाते समय वह झाल के आठवें कुंड में छलांग लगा बैठा, जिसकी गहराई लगभग 35 से 40 फीट थी। तेज पानी के दबाव और भंवर के कारण अंशुल गहराई में फंसकर डूब गया। उसके साथ नहा रहे दोस्तों ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी पर प्रभारी निरीक्ष बलराम मिश्रा भी टीम के स...