इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- क्षेत्र के ग्राम जगसोरा स्थित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्राम सहकारी समिति पर सोमवार को सुबह से ही खाद लेने पहुंचे किसानों की लंबी कतारें लगी रहीं। रबी सीजन की तैयारी में जुटे किसान समिति से खाद लेने के लिए घंटों से इंतजार करते नजर आए, लेकिन समिति का दरवाजा ताले में बंद होने से किसानों में नाराजगी देखी गई। जानकारी के अनुसार, समिति पर करीब 300 बोरी यूरिया खाद का स्टॉक मौजूद है, बावजूद इसके सचिव मौके पर नहीं पहुंचे। ग्रामीणों आलोक, वृजमोहन, राकेश, रविन्द्र, पंकज, अनुज, नरेश पप्पू,ज्ञानेंद्र, मुकुल,सर्वेश आदि ने बताया कि सुबह से लेकर शाम तक सचिव के आने की प्रतीक्षा की गई, लेकिन वह नहीं पहुंचे। स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी दो सिपाहियों के साथ मौके पर तैनात रहे। किसानों...