इटावा औरैया, अगस्त 28 -- खाद न मिलने से किसान बेहाल हैं। बालूगंज स्थित क्रय विक्रय समिति पर गुरुवार को सुबह से ही किसानों की भीड़ उमड़ी। कई किसान भूखे-प्यासे घंटों लाइन में खड़े रहे, फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पाई। भैंसाई के मलखान, पीपरीपुर के राजेश कुमार, पाली खुर्द के मुलायम सिंह और नगला मोहन के रुआब सिंह ने बताया कि सुबह से लाइन में लगे हैं खाद मिलने की कोई गारंटी नहीं है, बार-बार कहा जाता है इंतजार करो। आधार कार्ड जमा कर लेने के बाद भी समय से खाद नही मिल पा रही है। किसानों का कहना है कि एक बोरी खाद पाने के लिए भी घंटों मशक्कत करनी पड़ रही है। समिति के सचिव हरेन्द्र सिंह का कहना है कि खाद वितरण में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। बुधवार की देर शाम 600 बोरी खाद आई थी, जिसे किसानों में वितरित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...