इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्राम सहकारी समिति सराय भूपत के खाद गोदाम में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खाद की बोरियों के पीछे छिपा 4 फीट लंबा कोबरा सामने आ गया। किसान उदयवीर सिंह यादव जैसे ही बोरी उठाने लगे, तभी कोबरा तेजी से फुफकारता हुआ उन पर हमलावर हो गया। इस दौरान घबराकर उछलने के कारण उनके हाथ में चोट भी लग गई। घटना के बाद उदयवीर सिंह ने सर्पमित्र डॉ. आशीष त्रिपाठी से संपर्क किया। सूचना मिलते ही डॉ. आशीष मौके पर पहुंचे और कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू कर गोदाम में मौजूद किसानों को सुरक्षित किया। बाद में उन्होंने सामाजिक वानिकी विभाग के दिशा-निर्देश में कोबरा को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया। सर्पदंश से बचाव को लेकर उन्होंने रात में दरवाजों के नीचे कपड़ा लगाने, सोने से पहले बिस्तर जांचने, घर में सफाई रखने और अंधेरे स्थ...