इटावा औरैया, अप्रैल 27 -- शहर में काफी संख्या में मीट की दुकानें हैं और मीट बेचने वाले दुकानदार मानकों को पूरा न करते हुए काम कर रहे हैं। शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कोतवाली पुलिस के साथ 25 से ज्यादा मीट की दुकानों पर छापेमारी की । कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भाग गए और जो दुकानें खुली थी वह मानकों को पूरा नहीं कर रही . थी। विभाग के द्वारा नोटिस दिया गया है नोटिस के बाद अगर सुधार नहीं हुआ तो मीट विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को शिकायत मिली थी कि मीट विक्रेता मानकों के विपरीत मीट की बिक्री कर रहे हैं और उनके द्वारा नियमों का पालन भीनहीं किया जा रहा है ।अविहित अधिकारी सतीश शुक्ला के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविभान सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली यशवंत सिंह व पुलिस फ...