इटावा औरैया, जुलाई 19 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला कार्यालय पर खाद्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा विभागीय जानकारी के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। अभिहित अधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि व्यापारियों को खाद्य विभाग के किसी भी अधिकारी से डरने की आवश्यकता नहीं है वह किसी भी प्रकार की मिलावट से दूर रहे उनका किसी भी स्तर पर उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविभान सिंह ने कहा व्यापारियों का दायित्व है कि वह उपभोक्ताओं को बेहतर खाद्य सामग्री उपलब्ध करायें। कोई भी पैकिंग माल यदि खराब आता है तो उसकी जानकारी तुरंत विभाग को दें, जिससे की बड़ी-बड़ी कंपनियों पर भी कार्रवाई समय से की जा सके और छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न बच सके। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश सिमरिया ने कहा कि अक्सर बाजार में देखने को मिलत...