इटावा औरैया, जुलाई 22 -- दुर्गांचल गेस्ट हाउस में खाद्य सुरक्षा विभाग और व्यापारियों के बीच बैठक आयोजित की गई। जिसमें व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मानकों की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। असिस्टेंट फूड कमिश्नर डीओ राजेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि पारदर्शिता के साथ खाद्य सामग्री बेचना हम सबकी जिम्मेदारी है। हर खाद्य व्यवसायी को अपना फूड लाइसेंस अनिवार्य रूप से बनवाना चाहिए और किसी भी प्रकार का मिलावटी खाद्य पदार्थ नहीं बेचना चाहिए। यदि कोई व्यापारी मिलावटी सामान बेचते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी व्यापारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे ग्राहकों को प्रत्येक सामग्री का बिल अवश्य दें इसके साथ ही यह भी...