इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- हिन्दू हॉस्टल परिसर में आयोजित हो रहे मृत्युंजय मां पीताम्बरा महायज्ञ में रविवार को बांटे जा रहे भंडारे का खाद्य विभाग ने संैपल लिया। बिना पूछे सैंपल लेने पर आयोजकों व श्रद्धालुओं में रोष उत्पन्न हो गया। अधिकारियों ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। महायज्ञ की समाप्ति पर रविवार को भव्य भंडारा आयोजित होना था। भंडारे का प्रसाद बनकर तैयार हुआ था और मां पीतांबरा का भोग भी नहीं लग पाया था तभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी गायत्री और मृत्युंजय कुमार ने महाराज की बिना अनुमति के प्रसाद का सैम्पल भर लिया। इस पर यज्ञ के व्यवस्थापकों और खाद्य विभाग के अधिकारियों के बीच वाद-विवाद होने लगा। व्यवस्थापकों ने इसको सनातन धर्म का अपमान बताते हुये कहा कि अधिकारी बिना अनुमति के जूते चप्पल पहनकर रसोई में घुस कर सैंपल लेने लगे। जब कि मां पीतांबर...