इटावा औरैया, अगस्त 6 -- कस्वे में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर दुकानों से खाद्य सामग्री के नमूने भरे गये। यह कार्यवाही खास तौर पर रंगीन मिठाइयों और खुले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के उद्देश्य से की गई। विभाग की इस छापामार कार्रवाई की खबर फैलते ही भरथना क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार शटर बंद कर भागते नजर आये. जबकि उपभोक्ताओं में जागरूकता और विश्वास का माहौल दिखा। कस्वा के मोहल्ला बालूगंज स्थित किराना स्टोर'' से सौंफ और बेसन के नमूने लिए गए। दुकान में रखे खुले खाद्य पदार्थों की साफ-सफाई और भंडारण की स्थिति पर भी अधिकारियों ने नजर डाली। वहीं, बगल में स्थित स्वीट्स'' से रंगीन छेना रसगुल्ला और बूंदी के लड्डू का नमूना लिया गया। ये मिठाइयाँ अत्यधिक चमकीले रंगों के कारण संदेह के घेरे में आईं।...