इटावा औरैया, दिसम्बर 20 -- थाना क्षेत्र में एक वृद्धा ने अपने परिवार के सदस्यों और बैंक कर्मियों पर मिलीभगत कर खाते से 15 लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आलमपुर नरिया निवासी कृष्णा कुमारी पत्नी रामचंद्र गौतम ने थाना में दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने अपनी एक बीघा कृषि भूमि 15 लाख रुपये में बेची थी। यह धनराशि खाते में जमा कराई गई। आरोप है कि खाता खुलवाते समय उनसे धोखे से अंगूठा लगवाया गया और खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर परिवार के ही सदस्यों ने अपने नाम दर्ज करा लिया। आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और 12 से 16 दिसंबर के बीच अलग-अलग तारीखों में एटीएम के जरिए कुल 15 लाख 29 हजार 505 रुपये निकाल लिए। खाते से संबंधित किसी भी लेनदेन की जानकारी उन्हें नहीं मिल सकी। जब कृष्णा कुमारी बै...