इटावा औरैया, मई 5 -- क्षेत्र में नगला खांडेराव गांव में आयोजित ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में नगला खांडेराव की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंद्रोसी को चार विकेट से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। इंद्रोसी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 115 रन बनाए। जवाब में नगला खांडेराव की टीम ने 116 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ियों बॉबी और दुर्वेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।मुख्य अतिथि के रूप में हरिओम सविता नंदवंशी जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा और ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने मैच का शुभारंभ गेंद फेंक कर किया था। विजेता व उपविजेता दोनों टीमों को बधाई दी गई। आयोजन की सफलता के लिए कप्तान साहिल, आयोजक अरविंद दोहरे व अमन सवित...