इटावा औरैया, मई 29 -- सीएचसी अधीक्षक डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि खसरा फैलने की जानकारी पर क्षेत्र के गांव महलई में गुरुवार को टीम द्वारा खसरे के लक्षणों से पीड़ित 15 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इनमें से 10 बच्चों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं जबकि पांच बच्चों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। मिजल्स (खसरा) एक संक्रामक वायरल रोग है, जो मुख्यरूप से बच्चों को प्रभावित करता है लेकिन वयस्क भी संक्रमित हो सकते हैं। बच्चों का नियमित टीकाकरण ही इसका बचाव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...