इटावा औरैया, मई 5 -- क्षेत्र में मलाजनी मौजा के नगला हरिश्चंद्र में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा होने को लेकर काफी संख्या में गांव वालों ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए सोमवार को तहसील उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कड़ा विरोध जताया। उनका कहना है कि गांव की भूमि खलिहान के रूप में वर्षों से प्रयुक्त होती रही है। कुछ व्यक्तियों द्वारा उस पर जबरन तालाब खुदवाकर निजी उपयोग के लिए कब्जा किया जा रहा है। इसे कब्जा मुक्त कराया जाए, अन्यथा आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। विरोध जताने में राजेश कुमार, मनोज कुमार, नीरज कुमार, दीपू, दिलीप, नरेश, रामवीर, शिवराम सिंह आदि शामिल थे। एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...