इटावा औरैया, नवम्बर 2 -- रविवार को इटावा डिपो की एक बस कानपुर जाते समय बकेवर बाईपास पर अचानक खराब हो गयी। बस में 25 सवारियां सफर कर रही थी। यात्रियों को दूसरी बसों से भेजा गया जबकि कुछ यात्री अपने आप ही चलें गयें। बस चालक विक्रांत कुछ देर तक बस को सही करने के प्रयास में लगे रहे लेकिन बस सही नही हुई। बस चालक ने बताया की साफ्ट खराब हो गयी, उसकी रबड़ भी उधड़ गयी। बस चलने की स्थिति में नहीं हैं इस कारण बस खड़ी हो गयीं। बस में बैठी सवारियां काफी देर बस के सही होने का इंतजार करती रही। इस दौरान जो बकेवर तक की सवारियां थी।वे सभी वहीं उतरकर ऑटो से बैठकर अपने गन्तव्य को चली गयी। कुछ सवारियां जो कानपुर व औरैया की थी उनको बस के परिचालक जूही ने निकलने वाली दूसरी बसों में बैठवा कर भिजवाया। इस दौरान सवारियां करीब 40 मिनट तक परेशान हुई। बस की परिचालक जूही म...