इटावा औरैया, अक्टूबर 29 -- जिले में खनन माफियाओं के हौसले एक बार फिर पुलिस प्रशासन को चुनौती देते नजर आए। एआरटीओ कार्यालय में तैनात पीटीओ को जान से मारने की नियत से खनन माफियाओं ने उनकी कार को दो बार टक्कर मारने की कोशिश की। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीटीओ विवेक सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 अक्टूबर की सुबह करीब पांच बजे वे अपने आवास, आवास विकास कॉलोनी से चेकिंग के लिए निकले थे। उसी समय दो कारें उनकी सरकारी गाड़ी के पीछे-पीछे आने लगीं। जैसे ही वे आईटीआई फ्लाईओवर से कानपुर मार्ग पर पहुंचे, दोनों कारें संदिग्ध रूप से उनकी गाड़ी के आगे-पीछे मडराने लगीं। कुछ देर बाद एक कार ने रॉन्ग साइड से आकर उनकी गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास...