इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध मिट्टी खनन पर कार्रवाई की अभियान के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मिट्टी ले जाते हुए पकड़ा गया जिसके पास न तो कोई वैध परमिट था और न ही परिवहन से जुड़ा कोई कागजात अधिकारियों ने वाहन चालक से पूछताछ की और मौके पर ही खनन की पुष्टि होने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया बिना अनुमति मिट्टी खनन और परिवहन करना नियमों का गंभीर उल्लंघन है टीम ने वाहन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया। थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा साथ ही चेतावनी दी कि बिना अनुमति खनन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...