इटावा औरैया, मार्च 21 -- लखना में अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर की कार आगे ट्रैक्टर-ट्रॉली लगा दी। टीम को देखकर खनन करने वाले मौके से फरार हो गए। खनन इंस्पेक्टर ने ट्रैक्टर ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया। मुकदमा दर्ज करके मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया गया। खनन अधिकारी प्रदीप राज ने बताया कि शुक्रवार की सुबह खनन इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार टीम के साथ बकेवर के लखना क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिलने पर निकले थे। सुबह करीब साढ़े 11 बजे लखना नहर पटरी पर जा रहे थे। तभी मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने गाड़ी के सामने लगा दिया और रास्ता रोक लिया। मिट्टी के प्रपत्र मांगे तो वह दिखा नहीं सका इस पर उसके ड्राइवर दिनेश सिंह निवासी मनपुरा बकेवर को गार्ड की हिरासत में देकर खनन स्थल पर पहुंचे। तो वहां खनन में...