इटावा औरैया, अगस्त 28 -- विकास खण्ड सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता विनोद कुमार दोहरे ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जितेन्द्र कुमार दोहरे व विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरीओम यादव उपस्थित रहे। बैठक का संचालन बीडीओ विजय शंकर प्रसाद ने किया। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं और कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान करीब 4 करोड़ रुपये की लागत से 40 विकास कार्यों की अनुपूरक कार्ययोजना प्रस्तावित की गई। बीडीओ ने बताया कि वित्त आयोग निधि एवं मनरेगा कन्वर्जेंस से 08 अध्ययन कक्ष और 03 एस्ट्रो लैब का नवाचार कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को न सिर्फ पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा, बल्कि उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान और आधुनिक तकनीक की जानकारी ...