इटावा औरैया, दिसम्बर 15 -- इटावा महोत्सव की पहली खेल प्रतिस्पर्धा जनपद स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुई। पहले दिन स्टेडियम बी ने माध्यमिक शिक्षक क्लब को और शौर्य क्रिकेट क्लब ने लॉर्डसन क्रिकेट क्लब को हराकर अपने अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पहले मैच में माध्यमिक शिक्षक क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी स्टेडियम बी ने मधुर यादव के शानदार 42 रनों, आदर्श के शानदार 33 रनों, शौर्य के 26 रनों तथा शिवांग तिवारी के 20 रनों की बदौलत निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी माध्यमिक शिक्षक क्लब की टीम मात्र 83 रन पर ऑल आउट हो गई। मधुर यादव को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मै...