इटावा औरैया, मई 12 -- क्षेत्रीय गांव ईकरी में जारी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में प्री लीग नशीदीपुरा ने जीता। सातवां लीग मैच भरथना को हराकर बकेवर ने जीता।टूर्नामेंट के सातवें मैच में भरथना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रनों बनाए जवाब में उतरी बकेवर की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 12 ओवरों मे मैच अपने नाम कर लिया। अर्जित ने 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और एक विकेट हासिल किया उनके प्रदर्शन को देखते हुए आनंद कुमार उर्फ बब्बन बीएसएफ जवान ने मैन ऑफ द मैच घोषित किया। इससे पहले पहला मैच जैतपुर और नसीदीपुर के बीच खेला गया जिसमें जेतपुरा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया बैटिंग करने उतरी नसीदीपुर ने 67 रन बनाए जवाब में उतरी जैतपुरा की टीम सिर्फ 60 रन बना सकी। मैन ऑफ द मैच हजारी को मिला। दूसरा मैच नील देवता ...