इटावा औरैया, दिसम्बर 19 -- महोत्सव में आयोजित जनपद स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में एसएमजीआई ने शौर्य क्लब को और यूथ क्रिकेट एकेडमी ने स्टेडियम ए को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शुक्रवार को पहले मैच में स्टेडियम ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। यूथ क्रिकेट एकेडमी ने पारस के शानदार 67 रनों, अक्षय के 29 रनों, सनी ठाकुर के 15 रनों तथा इरशाद मेव के 14 रनों की बदौलत निर्धारित 16 ओवरों में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए। स्टेडियम ए की ओर से गेंदबाजी करते हुये निशांत ने 3 विकेट अभी और औसाद ने 1- 1 विकेट प्राप्त किया। जवाब में खेलने उतरी स्टेडियम ए की टीम मात्र 132 रन ही बना सकी और 40 रनों से पराजित हो गई। यूथ क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए पी डी पाठक ने 3 विकेट, बादल ने 2 विकेट तथा हर्ष पारस और सनी ठाकुर ने 1- 1 विकेट प्राप्त किया।...