इटावा औरैया, दिसम्बर 23 -- ईसाई धर्म का प्रमुख त्यौहार क्रिसमस गुरुवार को उल्लास के साथ मनाया जायेगा। क्रिसमस को लेकर शहर की क्राइस्ट चर्च में तैयारी शुरू हो गयी हैं। बुधवार की रात से चर्च में कैरोल सिंगिंग के साथ क्रिसमस के कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे जो गुरुवार तक चलेंगे।क्रिसमस को लेकर चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है वहीं यीशु के जन्म की झांकियां भी सजाई जा रही हैं क्रिसमस की खुशी में आतिशबाजी भी चलाई जाएगी। रोमन कैथोलिक और सीएनआई समुदाय के लोगों में क्रिसमस को लेकर काफी उत्साह है।उनके द्वारा 1 दिसंबर से 25 दिनों का व्रत शुरू कर दिया गया था और घरों में पूजा अर्चना भी शुरू हो गई थी,लोग क्रिसमस त्यौहार को लेकर अपने घरों को सजाने संवारने में जुटे हुए हैं।सभी के द्वारा घरों पर कंडील भी लगायी गयी हैं। वही क्रिसमस को लेकर जिले की एक मात्...