इटावा औरैया, जनवरी 23 -- जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की ओर से कारीगरों के कौशल विकास के लिए कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कराया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार ने दी है। उन्होंने बताया है कि यह प्रशिक्षण 10 दिनों तक चलेगा। इसमें कुम्हार, लोहार , बढई, राजमिस्त्री और नाई की ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो व्यक्ति इस प्रकार का कार्य करना चाहते हैं वे प्रशिक्षण ले सकते हैं ।आवेदक को उसे व्यवसाय से जुडा होना चाहिए। इसमें जाति संबंधी कोई बाध्यता नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे और यह ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक किए जा सकते हैं। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...