इटावा औरैया, दिसम्बर 21 -- रविवार को पुलिस लाइन में घने कोहरे के दौरान सुरक्षित वाहन संचालन को लेकर जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए यह अभियान एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में चलाया गया। सर्दी के मौसम में पुलिस बल की परिचालन सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम करना रहा। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों व पुलिस वाहन चालकों को घने कोहरे में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहन की गति नियंत्रित रखने, फॉग लाइट, हेडलाइट व टेल लाइट का सही और समय पर प्रयोग करने पर जोर दिया। इसके साथ ही आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त सुरक्षित दूरी बनाए रखने, अनावश्यक ओवरटेकिंग से बचने व अत्यधिक कोहरे की स्थिति म...