इटावा औरैया, दिसम्बर 29 -- घने कोहरे और सर्दी के बीच सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के तत्वाधान में लायन सफारी नर्सरी में नेचर वॉक का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व सफारी के बायोलाजिस्ट बीएन सिंह, डॉ अत्री गुप्ता, डॉ राजीव चौहान, डॉ कमल कुमार ने किया। इस दौरान डॉ राजीव चौहान ने बताया कि धीरे-धीरे लोगों में प्रकृति और प्राकृतिक वातावरण के प्रति जागरूकता आने लगी है सभी नेचर लवर्स ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्राकृतिक वातावरण में समय गुजारने के लिए जागृत करते हैं। कंसलटेंट, अटल भूजल योजना हरियाणा संजय चौहान ने बताया कि इस तरह की नेचर वॉक से आम जन मानस में प्रकृति मै पाए जाने वाले पेड़ पौधों एवं जीवो की पहचान एवं उनकी मानव जीवन में उपयोगिता ज्ञात होती है। मनीष सहाय ने बताया कि आज के नेचर वॉक में 44 पेड़ पौधों की प्रजाति 18 चिड़ियों की प्रजाति देखन...