इटावा औरैया, मई 17 -- कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज में दुकानदार के साथ शुक्रवार रात चार लोगों ने मारपीट कर दी। मोतीगंज के रहने वाले संजय चौरसिया ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि शुक्रवार रात दस बजे दुकान पर बैठा था। तभी गौरव यादव और उसके तीन साथी आए और कोल्ड्रिंक मांगी। कोल्ड्रिंक ठंडी न होने पर चारों गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर चारों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...