इटावा औरैया, नवम्बर 29 -- बकेवर के ग्राम उझियानी के पास कार में लिफ्ट देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फिरोजाबाद के एक गांव निवासी 30 वर्षीय महिला ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह 23 अक्टूबर की दोपहर 4 बजे औरैया जाने के लिए वाहन के इंतजार में खड़ी थी। तभी एक कार आकर रुकी, कार में तरुण और उसका ड्राइवर आशुतोष सवार थे। तरुण ने औरैया चलने की बात कहकर अपनी कार में बैठा लिया और अपने ड्राइवर से कार को महेवा कट से उझियानी की ओर लेकर चलने को कहा, जिसपर महिला ने विरोध किया तो आरोपी बोला एक काम निपटाना है। आरोपी का ड्राइवर कार को एकांत में ले गया और कार खड़ी करके वह नीचे उतर गया। ड्राइवर के कार से उतरते ही आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका विडियो भी बन...