इटावा औरैया, दिसम्बर 20 -- ग्राम कन्ढैया निवासी रूप सिंह दोहरे ने कोर्ट में दिए शिकायती पत्र में बताया कि 8 जुलाई को वह मजदूरी करके घर जा रहा था। जैसे ही वह नेशनल हाईवे स्थित झग्गड़ नाथ बगिया के पास पहुंचा। तभी पहले से मौजूद दो नामजद सहित पांच लोग मिले रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मार पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर भरथना रोड निवासी अनुज अवस्थी, सराय मिट्ठे निवासी सतीश कुमार के अलावा तीन के खिलाफ एससीएसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...