इटावा औरैया, मई 31 -- कोरोना के फिर से बढ़ते प्रकोप को लेकर अस्पताल में मॉक ड्रिल की गई। जिसमें ऑक्सीजन प्लांट से फ्लो व अन्य व्यवस्थाएं सही पाई गईं। बकेवर नगर में 50 शैय्या समाजसेवी रामाधीन शर्मा अस्पताल में शनिवार को डिप्टी सीएमओ डॉ बलराज के नेतृत्व में मॉकड्रिल की गई, ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन के पाइप में फ्लो वार्ड तक देखा। प्लांट के लिए जेनरेटर को भी देखा चल रहा है या नहीं। कोरोना के दौरान तत्कालीन विधायक भरथना सावित्री कठेरिया की 50 लाख की निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगा था।मॉकड्रिल में सीएमएस डॉ वीरेंद्र भारती, वरिष्ठ परामर्श दाता डॉ संदीप गुलाटी, ऑक्सीजन प्लांट के टेक्निशन अशोक कुमार सहित अन्य स्टाफ ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...