इटावा औरैया, जनवरी 24 -- फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में पकड़ी गई 50 लाख रुपये की 400 पेटी कोडीनयुक्त विस्कॉफ कफ सिरप की खेप के मामले में जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस अब पूरे सप्लाई नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुट गई है। इसी क्रम में पुलिस ने उत्तराखंड के देहरादून और बिहार के समस्तीपुर पुलिस से पत्राचार कर दवा बनाने वाली कंपनी और जिस फर्म के नाम पर कफ सिरप की खरीद दिखाई गई है, उसके संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। पुलिस यह जानना चाहती है कि संबंधित कंपनी और फर्म पूर्व में भी इस तरह की सप्लाई में शामिल रही हैं या नहीं। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दोनों राज्यों के संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारियों को औपचारिक पत्र भेजे गए हैं। वहीं, जिला औषधि विभाग के अधिकारियों को भी पूरे मामले से अवगत कराते हुए जांच में सहयोग के लिए क...