इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- शहर के चौगुर्जी में गुरुवार शाम कोचिंग सेंटर के बाहर खड़े कक्षा 12 के छात्रों के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। देखते ही देखते मामले ने गंभीर रूप ले लिया और एक किशोर पर तीन छात्रों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान दो छात्र मौके से भाग निकले, जबकि तीसरा छात्र वहीं रह गया। उसी दौरान पिटने वाले किशोर ने शिक्षक के बेटे को पकड़कर पीटा और अचानक धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में 17 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमलावर किशोर वारदात के बाद वहां से भाग गया। घायल छात्र के साथ मौजूद दो साथी उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर श्याम मोहन ने उसका इलाज शुरू किया। डॉक्टर के अनुसार छात्र के 30 से 35 टांके आए हैं और उसकी हालत गं...