इटावा औरैया, अप्रैल 28 -- शिव नारायन इण्टर कालेज में इस बार भी बेटियों ने ही बाजी मारकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की इण्टरमीडिएट की छात्रा वैष्णवी ने विज्ञान वर्ग और इसरा ने मानविकी वर्ग में विद्यालय टॉप किया। कृष्णा लक्ष्कार विद्यालय में दूसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा ने बताया हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में वैष्णवी सक्सेना, कृणा लक्षकार, सलौनी, विदिति राज, तेजस्विनी, इसरा, उज्मा, महक यादव ने विद्यालय में टॉप टेन में अपना स्थान बनाया। जिसमें सबसे अधिक नम्बर वैष्णवी सक्सेना ने प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। सभी मेधावियों को फूल माला पहनाकर बधाई दी। कमलेश शर्मा, दयानिधि चौबे, डा0 राजीव राज, पंकज सिंह चौहान, विवेक रंजन गुप्ता, आशुतोष तिवारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...