इटावा औरैया, नवम्बर 29 -- राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर गाइडेंस मेला का आयोजन किया गया ।इसमें आए हुए शिक्षकों व विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई । यह बताया गया कि वह हाई स्कूल और इंटर करने के बाद कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं और उन कोर्स के करने से उन्हें क्या रोजगार मिलेगा। मेला में आईटीआई से आए प्रशांत कमल ने कहा कि एक आईटीआई पास छात्र को 40000 रुपए प्रति माह तक का रोजगार मल्टीनेशनल कंपनियां की ओर से उपलब्ध कराया जाता है। आईटीआई में कई तरह के कोर्स कराये जा रहे हैं। कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज से आए मनीष सहाय ने कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में उपलब्ध कोर्स के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी, जबकि सैफई के डॉक्टर भगत ने पैरामेडिकल कोर्स के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि यह कोर्स किस तरह से क...