इटावा औरैया, अप्रैल 28 -- फार्मर रजिस्ट्री की रफ्तार धीमी चल रही है इसे तेजी लाने के लिए कृषि विभाग की ओर से ग्राम पंचायत में कैंप लगाएजाएंगे। इनकी शुरुआत भी कर दी गई है। विभाग की ओर से किसानों को यह समझाया जा रहा है कि फार्मर रजिस्ट्री बेहद जरूरी है इसलिए वे फार्मर रजिस्ट्री जरूर कर लें। आने वाले समय में किसान सम्मन निधि में भी फार्मर रजिस्ट्री की महत्वपूर्ण भूमिका होगी इसलिए सभी किसानों से फार्मर रजिस्ट्री करने को कहा जा रहा है। उपनिदेशक कृषि आर एन सिंह ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत में कैंप लगाए जाने की शुरुआत कर दी गई है इन्हीं कैंप में किसान फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। किसान सम्मन निधि पाने वाले अभी आधे किसानों ने भी फार्मर रजिस्ट्री नहींकराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...