इटावा औरैया, नवम्बर 29 -- एसआईआर की प्रक्रिया में गणना प्रपत्र भरने और जमा करने के कामकाज में तेजी लाए जाने के लिए 16 स्थान पर कैंप लगाए गए हैं। शनिवार को दूसरे दिन इन कैंपों में काफी मतदाता पहुंचे और वे मतदाता सूची में अपना नाम खोजते नजर आए। कोई अपने पुत्र का नाम खोज रहा था तो कोई अपने पिता का नाम खोजता हुआ दिखाई दिया। 2003 की वोटर लिस्ट में नाम खोजना भी मतदाताओं के लिए आसान नहीं है, हालांकि इन कैंपों में जो अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं उनके पास 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध है, लेकिन उसमें नाम खोजने में मतदाताओं को काफी दिक्कत आ रही है। शहरी क्षेत्र में ही कुछ ऐसे लोग हैं जो 2003 में दूसरे मोहल्ले में रहते थे और अब दूसरे मोहल्ले में रह रहे हैं। अब वे पुराने मोहल्ले में 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम खोज रहे हैं और इसमें उन्हें काफी कठिन...