इटावा औरैया, मई 12 -- एक कंपनी द्वारा केबल बिछाने के दौरान नगर पालिका की पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। यह घटना शनिवार रात को नगर के जीजीआईसी स्कूल के सामने हाइवे सर्विस मार्ग पर हुई जिससे नगर के आधे से अधिक इलाकों में जलापूर्ति बाधित हो गई। रविवार सुबह पालिका कर्मचारियों ने पानी की सप्लाई शुरू की, तो सड़क किनारे पानी के फव्वारे निकलने लगे। इससे आसपास की दुकानों को नुकसान पहुंचा। पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार और अधिशासी अधिकारी श्याम बचन सरोज के आदेश पर पाइपलाइन को जोड़कर सप्लाई शुरू की गई। सोमवार दोपहर को पाइपलाइन दोबारा फट गई। क्षेत्रीय निवासी पानी की व्यवस्था के लिए परेशान हैं। पालिका ईओ के अनुसार, रिलायंस कंपनी बिना सूचना के काम करवा रही है। पालिका को हुए नुकसान की भरपाई के लिए कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन...