इटावा औरैया, मई 1 -- पहलगाम जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए मदरसा वीर अब्दुल हमीद करनपुरा इटावा में क़ासिम अंसारी के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा मे वरदान वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं बुनकर एकता समिति के प्रदेश प्रवक्ता एवं सलाहकार कासिम अंसारी ने कहा आतंकियों ने पहलगाम जम्मू कश्मीर में जिस तरह निर्दोष निहत्थे पर्यटकों पर हमला करके उनकी जान ली वह एक कायरतापूर्ण कदम है, हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि देश के मुसलमान केंद्र सरकार और मुल्क के साथ हैं सरकार आतंकियों को चिन्हित कर ऐसी सजा दे कि भविष्य में कोई भी आतंकी देश मे किसी निर्दोष पर हमला करने की हिम्मत न कर सके। सरकार देश को आतंकवाद से मुक्त कराने के किये ...