इटावा औरैया, अप्रैल 29 -- केंद्रीय विद्यालय आगरा संभाग की फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन केंद्रीय विद्यालय इटावा की ओर से कराया गया ।‌इसमें अंडर 17 में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 आगरा की टीम विजेता रही। इस टीम ने केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 झांसी की टीम को फाइनल मैच में हरा दिया। इस टूर्नामेंट में तृतीय स्थान पर केंद्रीय विद्यालय सेक्टर 24 नोएडा की टीम रही। यह प्रतियोगिता पीएसी तथा माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में कराई गई ।फाइनल मैच माउंट लिटरा ज़ी स्कूल के मैदान में खेला गया । विजेताओं को जी स्कूल के प्रबंधक अतिवीर सिंह यादव ने ट्राफी प्रदान की। उप प्रबंधक डॉ विकास यादव ने पदक प्रदान किए। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य विनय सिंह विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए तथा आशीर्वाद दिया। केंद्रीय विद्यालय के खेल प्रभारी जेके राव के निर्देशन में कराई गई इस खेल ...