इटावा औरैया, मई 4 -- भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव क्षेत्र के गांव भाला सैया में जारी श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कथा पंडाल को गुब्बारों, फूल-मालाओं से सजाया गया। व्यासपीठ पर विराजमान अयोध्या धाम के कथावाचक राघवजी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग श्रवण कराया तो पूरा पंडाल ''नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की'' जैसे भजनों से गूंज उठा। श्रद्धालु देर तक झूमते और नृत्य करते रहे, इस दौरान वासुदेव, यशोदा व बालकृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। राघव जी महाराज ने जीवन में धर्म और संस्कारों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हर माता-पिता को अपने बच्चों को धार्मिक आयोजनों में अवश्य लाना चाहिए ताकि उनमें अच्छे संस्कार विकसित हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...