इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने मंगलवार सुबह कार्डियोलॉजी वार्ड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उपचार संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। कुलपति ने मरीजों से इलाज की गुणवत्ता, दवाओं की उपलब्धता और चिकित्सा सेवाओं के प्रति संतुष्टि के विषय में बातचीत की। निरीक्षण के दौरान कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ.सुभाष चंद्र को उन्होंने मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुलपति ने निर्देश दिया कि वार्ड में ईसीजी सुविधा तत्परता से उपलब्ध कराई जाए और जिन दवाओं की कमी है, उनकी आपूर्ति शीघ्र सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कार्डियोलॉजी विभाग के स्टोर का भी निरीक्षण किया तथा स्टॉक रजिस्टर और ट्रीटमेंट रजिस्ट...