इटावा औरैया, अप्रैल 12 -- तीन दिन पहले अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक का सेवन करने वाले युवक की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। गांव नदगवां के रहने वाले 27 वर्षीय शिवदीप पुत्र प्रेम शंकर ने बुधवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते घर में रखी फसल में प्रयोग किए जाने वाले कीट नाशक का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। युवक की 11 महीने पहले शादी हुई थी। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। गर्भवती पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष कपिल चौधरी ने बताया कि परिवार वाले कीटनाशक खाने का कारण नहीं बता रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...