इटावा औरैया, अक्टूबर 30 -- बछरोई पंचायत के नगला गंगे गांव के लोगों को बरसात के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कच्चा रास्ता बरसात के दिनों में कीचड़ से भर जाता है जिससे ग्रामीण का निकलना मुश्किल हो जाता है। करीब बीस परिवारों को इस रास्ते से होकर रोजमर्रा की जरूरतों के लिए गुजरना पड़ता है लेकिन खराब रास्ता उनकी बड़ी समस्या बना हुआ है। ग्रामीण राजू सविता, रामौतार, बडेलाल, प्रेमचंद, नेतराम, श्यामबाबू का कहना है कि पंचायत में विकास के तमाम कार्य हो रहे हैं, लेकिन उनकी बस्ती और स्कूल तक पहुंचने वाला यह कच्चा रास्ता आज तक पक्का नहीं किया गया। गांव के ओमकार, बह्मचारी ने बताया कि बरसात शुरू होते ही रास्ता दलदल में बदल जाता है बच्चों को स्कूल भेजना और बीमार लोगों को अस्पताल ले जाना सबसे कठिन काम हो जाता है कई बार लोग फिसल कर चोटिल भी हो...