इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- क्षेत्र में आधार कार्ड और किसान व श्रमिक योजनाओं की किस्त जांचने के नाम पर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को भीखनपुर निवासी लाल सिंह पुत्र अर्जुन सिंह के साथ इसी तरह की ठगी हुई। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनका खाता उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में है, जिसमें 4500 रुपये जमा थे। सोमवार सुबह वह खेत में चारा लेने गए थे। तभी एक बाइक सवार युवक उनके पास आया और खुद को किसान सम्मान निधि की किस्त की जांच करने वाला कर्मचारी बताने लगा। उसने बड़े भरोसे के साथ किसान से आधार कार्ड मांग लिया और अपने पास मौजूद पोर्टेबल मशीन में किसान का अंगूठा लगवा लिया। इसके बाद उसने कहा कि किस्त अभी खाते में नहीं आई है और जल्दी ही अपडेट हो जाएगी। किसान को उस समय कोई शंका नहीं हुई और वह वापस अपने काम में लग गया। बाद में...